बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में केसरिया थाना अंतर्गत दरमाहा गांव में रविवार दोपहर तीन बजे से नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड सोमवार सुबह समाप्त हो गयी, जिसमें सुरक्षाबलों ने 6 माओवादियों को ढेर कर दिया और 10 को धर दबोचा.
जिले के पुलिस अधीक्षक गणेश कुमार ने बताया कि छह नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं और तीन महिलाओ सहित दस माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि मुठभेड के बाद पांच एसएलआर सहित 15 आग्नेयास्त्र, हजारों गोलियां, जिलेटिन की कई छडें और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए. गांव में और नक्सलियों की खोज की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रविवार दिन में तीन बजे शुरू हुई मुठभेड सोमवार सुबह समाप्त हुई. सुरक्षा बलों को पांच एसएलआर, आठ राइफल और एक देशी पिस्तौल बरामद हुई.
कुमार ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान से पहले सुनियोजित ढंग से दरमाहा गांव को खाली करा लिया गया था, जिससे किसी भी स्थानीय व्यक्ति के हताहत होने की आशंका नहीं है.
वहीं पटना में पुलिस महानिदेशक नीलमणि ने भी छह नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है और कहा कि खोजबीन अभियान जारी है. इस अभियान में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण एवं गोपालगंज जिला पुलिस सहित बीएमपी, सैप, सीआरपीएफ और विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के जवानों ने भाग लिया.