पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया पीएलएफआई के संदिग्ध नक्सलियों ने शुक्रवार को झारखंड के सिमडेगा जिले में दो युवकों की गोली मार कर हत्या कर दी.
सिमडेगा के पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने को बताया कि शुक्रवार को तड़के रांची से लगभग सौ किलो मीटर दूर सिमडेगा जिले के कोलेबिरा पुलिस थाना क्षेत्र के गुंडरी टोली नामक एक गांव में संदिग्ध पीएलएफआई नक्सलियों ने दो युवकों की गोली मार कर हत्या कर दी.
उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है,लेकिन बाईस वर्षीय जगनेर मुंडा और 25 वर्षीय सानंद बड़ाइक की हत्या जिस तरह से देसी कट्टे से की गयी है वह नकसलियों का ही काम हो सकता है.
पुलिस ने दोनों युवकों के शव अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिये है और मामले की जांच की जा रही है.