उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हॉस्टल में बेज़ुबान लड़कियों के यौन-शोषण की एक बेहद सनसनीख़ेज़ ख़बर आई है.
यह वारदात शहर के नाका कोतवाली क्षेत्र में उस स्कूल में हुई, जहां बोलने-सुनने से लाचार लड़के-लड़कियां पढ़ाई करते हैं. राजेंद्रनगर में सरस्वती बधिर सेवा समिति का स्कूल और छात्रावास है. बेजुबान लड़कियों के साथ यौन-शोषण का आरोप जिन दो युवकों पर लगा है, वे समिति के प्रबंधक के ही बेटे हैं.
पीड़ित लड़कियों का आरोप है कि उनके साथ ये ज़ुल्म काफ़ी समय से हो रहा था. पुलिस ने मामला दर्जकर प्रबंधक के दोनों बेटों को गिरफ़्तार कर लिया है.