दिल्ली में कैब ड्राइवर की दरिंदगी का शिकार हुआ परिवार बेहद गुस्से में है. पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो परिवार के सारे लोग खुदकुशी कर लेंगे.
पीड़ित परिवार का ये भी कहना है कि पुलिस उनपर दबाव डाल रही है. ललित नाम के कैब ड्राइवर पर आरोप है कि उसने अपने चार साथियों के साथ मिलकर एक नाबालिग छात्रा का सामूहिक बलात्कार किया और उसके दो नाबालिग भाइयों का यौन शोषण किया.
कैब ड्राइवर और उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दो आरोपी अभी भी फरार हैं.