scorecardresearch
 

मुद्रास्फीति, तेल की बढ़ती कीमत से सेंसेक्स 546 अंक लुढ़का

तेल कीमत, मुद्रास्फीति और ब्याज दरों में वृद्धि की आशंका से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक गुरुवार को करीब 546 अंक का गोता लगाकर 17,632.41 अंक पर बंद हुआ. पिछले 18 महीने में किसी एक दिन में यह अबतक की सबसे बड़ी गिरावट है.

Advertisement
X
बंबई शेयर बाजार
बंबई शेयर बाजार

तेल कीमत, मुद्रास्फीति और ब्याज दरों में वृद्धि की आशंका से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक गुरुवार को करीब 546 अंक का गोता लगाकर 17,632.41 अंक पर बंद हुआ. पिछले 18 महीने में किसी एक दिन में यह अबतक की सबसे बड़ी गिरावट है.

एक समय सेंसेक्स में 618 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी थी लेकिन बाद में इसमें थोड़ा सुधार हुआ. पश्चिम एशियाई देश लीबिया और आसपास के देशों में जारी राजनीतिक अशांति से तेल आपूर्ति पर पड़ने वाले प्रभाव की आशंका से वैश्विक स्तर पर कमजोर रूख और मासिक डेरिवेटिव्स अनुबंधों की समाप्ति से कारोबारी धारणा पर असर पड़ा.

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 545.92 अंक गिरकर 17,632.41 अंक पर बंद हुआ. पिछले दो सत्रों में इसमें 260 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी थी. एक समय सेंसेक्स 17,559.70 अंक पर पहुंच गया था. वर्ष 2009 के अगस्त महीने के बाद इतनी बड़ी गिरावट नहीं देखी गयी. {mospagebreak}

इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 174.65 अंक लुढ़ककर 5,262.70 अंक पर बंद हुआ. एक समय यह 5,242.50 अंक पर पहुंच गया था. 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में कुछ बड़े लोगों के जांच के दायरे में आने की खबर से शेयरों के भाव में गिरावट दर्ज की गयी.

Advertisement

पुन: खाद्य मुद्रास्फीति 12 फरवरी को समाप्त सप्ताह को बढ़कर 11.49 फीसदी रही जो इससे पूर्व सप्ताह में 11.05 फीसदी थी. कारोबारियों के मुताबिक खाद्य मुद्रास्फीति में तेजी और कच्चा तेल की कीमत में वृद्धि से ब्याज दर बढ़ाने की आशंका है जिससे बाजार पर असर पड़ा.

Advertisement
Advertisement