कारोबार के दूसरे पहर आईटी, रिफाइनरी, धातु और बैंकिंग शेयरों में संस्थागत एवं खुदरा निवेशकों की लिवाली से बांबे स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स सोमवार को 227 अंक चढ़कर तीन सप्ताह के शीर्ष 18,438.31 अंक पर बंद हुआ.
30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान काफी उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरा. हालांकि अंतिम 30 मिनट में की गयी लिवाली से यह 226.79 अंक चढ़कर 18,438.31 अंक पर बंद हुआ. एक समय सेंसेक्स 18,082.66 अंक पर चला गया था.{mospagebreak}
इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 59.65 अंक चढ़कर 5,518.60 अंक पर बंद हुआ. एक समय यह भी गिरकर 5,413.10 अंक तक चला गया था. कारोबारियों के मुताबिक क्रेडिट सुईस समूह द्वारा विप्रो और भारतीय स्टेट बैंक की साख रेटिंग बढ़ाए जाने से कारोबार की धारणा पर सकारात्मक असर पड़ा.
रेटिंग बढ़ाये जाने के बाद देश की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी विप्रो का शेयर 22 नवंबर के बाद से 4.12 फीसदी चढ़कर 450.25 रुपये पर पहुंच गया. सेंसेक्स में शामिल 30 में से 20 कंपनियों के शेयर लाभ के साथ बंद हुए. ब्रोकरों ने कहा कि कई घोटालों को लेकर विपक्ष द्वारा सरकार का घेराव करने के बाद संसद सत्र की शांतिपूर्ण शुरुआत से भी बाजार की धारणा मजबूत हुई.
सेंसेक्स के उछाल में सबसे अधिक योगदान आरआईएल ने किया. इसका शेयर 2.04 प्रतिशत मजबूत होकर बंद हुआ. अन्य शेयरों में टीसीएस 4.24 प्रतिशत, विप्रो 4.12 प्रतिशत, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज 3.31 प्रतिशत, ओएनजीसी 2.98 प्रतिशत, जेपी एसोसिएट्स 2.93 प्रतिशत, रिलायंस इंफ्रा 2.58 प्रतिशत, इनफोसिस टेक 2.09 प्रतिशत, आईटीसी 1.80 प्रतिशत और जिंदल स्टील 1.51 प्रतिशत मजबूत हुआ.
इनके अलावा, हिंडाल्को 1.48 प्रतिशत, एसबीआई 1.31 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.29 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक 1.20 प्रतिशत मजबूत होकर बंद हुआ. हालांकि, टाटा मोटर्स, हीरो होंडा, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी और टाटा पावर के शेयर मुनाफा वसूली के शिकार हुए.