बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के पटना आने के कार्यक्रम को अंतिम समय में रद्द कर दिए जाने के कारण उनके प्रशंसकों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठी चलानी पड़ी.
पटना के पीएनएम मॉल के सिनेपोलिस में खान को फिल्म 'डॉन-2' के प्रमोशन के लिए यहां आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेना था, लेकिन खराब मौसम के कारण अंतिम समय में उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. कार्यक्रम रद्द होने की जानकारी मिलने के बाद वहां बड़ी संख्या में खड़े उनके प्रशंसकों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया.
हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी. पटना के एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक आक्रोशित लोग पुलिस वालों पर पथराव करने लगे. इसके जवाब में पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. अधिकारी ने कहा कि अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. उल्लेखनीय है कि किंग खान पहली बार पटना आने वाले थे, इसलिए उनकी एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक मॉल परिसर में जुटे थे.