scorecardresearch
 

आजम खां की वजह से कैबिनेट मंत्री बने खुर्शीद: मुलायम

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने सलमान खुर्शीद को केन्द्रीय कैबिनेट में शामिल किये जाने और बेनी प्रसाद वर्मा को राज्यमंत्री बनाए जाने का श्रेय लेते हुए कहा कि सलमान खुर्शीद को केन्द्रीय कैबिनेट में शामिल किये जाना सपा नेता आजम खां के बयान का नतीजा है और बेनी खुद उनकी टिप्पणी की वजह से इस्पात राज्यमंत्री बनाए गए.

Advertisement
X

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने सलमान खुर्शीद को केन्द्रीय कैबिनेट में शामिल किये जाने और बेनी प्रसाद वर्मा को राज्यमंत्री बनाए जाने का श्रेय लेते हुए कहा कि सलमान खुर्शीद को केन्द्रीय कैबिनेट में शामिल किये जाना सपा नेता आजम खां के बयान का नतीजा है और बेनी खुद उनकी टिप्पणी की वजह से इस्पात राज्यमंत्री बनाए गए.

यादव ने यहां वरिष्ठ सपा नेता जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में कहा ‘सलमान खुर्शीद की कैबिनेट मंत्री के तौर पर पदोन्नति आजम खां की वजह से हुई है. अगर खां केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में मुसलमानों की उपेक्षा का मुद्दा नहीं उठाते तो खुर्शीद काबीना मंत्री नहीं बन पाते. खुर्शीद को जाकर खां से आशीर्वाद लेना चाहिये.’
गौरतलब है कि आजम खां ने पिछले महीने कहा था कि केन्द्रीय कैबिनेट में मुसलमानों को उपेक्षित किया गया है और उसमें गुलाम नबी आजाद के रूप में एक ही मुस्लिम मंत्री हैं और वह भी उस कश्मीर के हैं, जिसका अभी तक भूगोल ही तय नहीं है कि वह भारत का हिस्सा है भी या नहीं.

Advertisement

कभी यादव का दाहिना हाथ कहे जाने वाले और बाद में अलग होकर कांग्रेस के टिकट पर सांसद चुने गए बेनी प्रसाद वर्मा का जिक्र होने पर सपा अध्यक्ष ने कहा, ‘बेनी तो मेरी टिप्पणी की वजह से राज्यमंत्री बनाए गए हैं वरना उन्हें यह ओहदा भी नहीं मिलता.’{mospagebreak}
यादव ने कहा ‘हमने बेनी से कहा था कि वह कांग्रेस में खुद को गवां रहे हैं. इससे अच्छा है कि वह मेरे पास खड़े हो जाएं. उसके बाद ही बेनी को राज्यमंत्री बना दिया गया. बेनी ऐसे दल में हैं जहां न उनकी विचारधारा मेल खाती है और न ही वह उनके लिये अच्छा है.’
आजम खां द्वारा कश्मीर को लेकर की गई टिप्पणी को आपत्तिजनक बयान मानते हुए बदायूं की एक अदालत के आदेश के अनुपालन में उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किये जाने पर यादव ने एक बार फिर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

यादव ने बजरंग दल के एक नेता उज्ज्वल गुप्ता की अर्जी पर दर्ज किये गए मुकदमे को खां के खिलाफ साजिश करार दिया.

उन्होंने मीडिया के एक वर्ग की तरफ इशारा करते हुए कहा ‘क्या आजम खां देशद्रोही हो सकते हैं. देशद्रोह की सजा उम्रकैद या फांसी होती है और खां को यह सजा दिलाने की साजिश रची गई है.’ सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि बजरंग दल के कार्यकर्ता देश की एकता को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement