कंपनी मामलों के मंत्री सलमान खुर्शीद ने 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के मामले में भ्रष्टाचार और लॉबिंग के बीच के गठजोड़ को तोड़े जाने की जरूरत बताई है. खुर्शीद ने कहा कि भ्रष्टाचार और लॉबिंग के बीच किसी तरह का आंतरिक संबंध है, तो उसे नियमन या कानून के जरिये तोड़ा जाना चाहिए.
कंपनी मामलों के मंत्री ने सीआईआई द्वारा कॉरपोरेट प्रशासन पर एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उनका मंत्रालय दूसरे मंत्रालयों से इस बारे में बात कर रहा है कि क्या लॉबिंग के नियमन के लिए कोई ढांचा हो सकता है.
उन्होंने कहा, ‘‘लॉबिंग के नियमन के लिए इस बात को फैसला करने की जरूरत है कि कौन क्या करेगा. क्या यह काम मेरा मंत्रालय करेगा या दूसरा मंत्रालय इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है. पर सबसे पहले हमें इन मुद्दों पर विचार-विमर्श करना होगा.’’ खुर्शीद ने कहा कि सवाल यह है कि क्या लॉबिंग का नियमन किया जाए या कॉरपोरेट लॉबिंग की अनुमति दी जाए.
कॉरपोरेट प्रशासन के बारे में मंत्री ने कहा, ‘‘हमारे अपने कॉरपोरेट प्रशासन मॉडल की जरूरत है. कॉरपोरेशन प्रशासन के तंत्र पर सहमति नहीं है. ऐसे में कॉरपोरेट प्रशासन के लिए हमारा अपना मॉडल होना चाहिए.’’