समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य रशीद मसूद को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया है.
सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने बताया कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह ने आज पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य रशीद मसूद को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अताउर्रहमान तथा सुनीलम को राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया है.
इससे पहले सपा प्रमुख मुलायम सिंह ने कल सांसद बृजभूषण तिवारी को पार्टी का नया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मोहन सिंह को राष्ट्रीय महासचिव, केंद्रीय संसदीय बोर्ड का सदस्य तथा प्रवक्ता नियुक्त किया है तथा पूर्व सांसद विशंभर प्रसाद निषाद और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री रामआसरे कुशवाहा को नया राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. वहीं, केरल के जो एंटनी को केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य मनोनीत किया गया है.