scorecardresearch
 

बृजभूषण तिवारी बने सपा के उपाध्यक्ष

समाजवादी पार्टी ने सांसद बृजभूषण तिवारी को पार्टी का नया उपाध्यक्ष और मोहन सिंह को राष्ट्रीय महासचिव, केंद्रीय संसदीय बोर्ड का सदस्य तथा प्रवक्ता नियुक्त किया है.

Advertisement
X

समाजवादी पार्टी ने सांसद बृजभूषण तिवारी को पार्टी का नया उपाध्यक्ष और मोहन सिंह को राष्ट्रीय महासचिव, केंद्रीय संसदीय बोर्ड का सदस्य तथा प्रवक्ता नियुक्त किया है.
सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जनेश्वर मिश्र के निधन और पार्टी के कुछ नेताओं के अपने पदों से इस्तीफे के चलते रिक्त हुए पदों के लिये ये नियुक्तियां हुई हैं.’’ उन्होंने कहा कि इन नेताओं के अलावा पूर्व सांसद डी. प्रसाद निषाद और राम आसरे कुशवाह को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. वहीं, केरल के जो एंटनी केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य मनोनीत किये गये हैं. अमर सिंह की जगह मोहन सिंह को सपा का राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता बना दिया गया.
एक प्रश्न के उत्तर में यादव ने पार्टी के पूर्व महासचिव अमर सिंह के जन्मदिन पर आज उन्हें बधाई दी और उनके स्वस्थ रहने की कामना की. लेकिन उन्होंने सिंह के संबंध में आगे कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया.

Advertisement
Advertisement