उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की फिजा बनाने के लिये जुटे कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने राज्य की मायावती सरकार पर कड़े प्रहार किये और कहा कि केन्द्र द्वारा विकास योजनाओं के लिये भेजा जाने वाला धन लखनऊ में बैठा ‘हाथी’ खा जाता है और मुख्यमंत्री मायावती ‘यूपी शाइनिंग’ के मुगालते में हैं.
समाजवादी पार्टी :सपा: के गढ़ कहे जाने वाले क्षेत्र से अपने इस दौरे की शुरुआत करते हुए राहुल सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर भी हमलावर हुए और कहा कि यादव अब गरीब-गुरबा के बीच नहीं जाते और अब उन्हें अव्यवस्था के खिलाफ गुस्सा नहीं आता.
भीमनगर और बदायूं में आयोजित जनसभाओं में उन्होंने कहा, ‘अगर उत्तर प्रदेश को बदलना है तो नेताओं को गांवों में जाना होगा. मायावती हेलीकाप्टर से चलती हैं. ऐसा लगता है कि वह भी ‘इंडिया शाइनिंग’ की तरह ‘यूपी शाइनिंग’ के मुगालते में हैं. वह समझती है कि उत्तर प्रदेश चमक रहा है.’
प्रदेश सरकार पर केन्द्र द्वारा विकास योजनाओं के लिये भेजे जाने वाला धन हड़पने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘यूपी का हाथी घास नहीं पैसा खाता है. मायावती राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (नरेगा) के बारे में कहती हैं कि इससे जनता को कोई फायदा नहीं होगा. वह सही कहती हैं क्योंकि इसका पैसा लखनऊ में बैठा हाथी खा जाता है.’ बदलाव के लिये कांग्रेस की ही सरकार के गठन की जरूरत बताते हुए राहुल ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में अगर सपा और बसपा की सरकारें अगर आती रहीं तो केन्द्र के पैसे का इसी तरह बंदरबांट होता रहेगा.’
राहुल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले 20 साल के दौरान आई सरकारों ने अपनी-अपनी पसंद की जाति विशेष के लिये ही काम किया. पूरे प्रदेश के कल्याण की बात किसी ने नहीं सोची, जबकि प्रदेश के संसाधनों और सुविधाओं का लाभ कोई एक जाति ही नहीं उठाती. आगामी विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनने पर सूबे की तस्वीर बदल डालने का वादा दोहराते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझसे लिखकर ले लीजिये, कांग्रेस की सरकार बनने पर पांच साल में प्रदेश में बदलाव शुरू हो जाएगा और 10 साल में राज्य की तरक्की को देखकर बाकी प्रदेशों से लोग यहां आना शुरू कर देंगे.’
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के युवा इस प्रदेश को बहुत आसानी से बदल सकते हैं, लेकिन सरकार ने उनके हाथ बांध रखे हैं. गैर कांग्रेसी सरकार के शासन में प्रदेश में युवाओं के हाथों से उनका भविष्य फिसलता जा रहा है. नौजवानों को अपना मुस्तकबिल वापस छीनना होगा.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग रोजगार के लिये महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और यहां तक कि लद्दाख में जाकर वहां के विकास में योगदान कर रहे हैं. इस सूबे में कांग्रेस की सरकार बनने पर युवाओं को अपने ही राज्य में रोजगार मिलेगा और वे अपने प्रदेश के विकास में योगदान कर सकेंगे.
राहुल ने बसपा और सपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘प्रदेश की जनता ने सपा पर भरोसा किया, लेकिन उसे कुछ नहीं मिला. फिर बसपा पर भरोसा किया, लेकिन उसे भ्रष्टाचार मिला.’ कांग्रेस महासचिव ने किसी का नाम लिये बगैर कहा कि गरीबी को गहराई से समझने के लिये गांवों के लोगों के बीच जाना, उनका भोजन खाना और उनका पानी पीना जरूरी है. मगर आपके नेता तो जमीन पर उतरते ही नहीं. उन्होंने कहा, ‘कुछ समय पहले महाराष्ट्र गया तो उत्तर प्रदेश के निवासी एक लड़के ने मेरा हाथ पकड़ लिया और कहा कि शिवसेना के लोग उसे तंग करते हैं. उसने पूछा कि उसे अपने राज्य में रोजगार कब मिलेगा. इन सब बातों को सुनकर मुझे गुस्सा आता है.’
राहुल ने मायावती सरकार पर किसानों की जमीन छीनने और भूमि का उचित मूल्य मांगने वाले किसानों पर गोली चलवाने का एक बार फिर आरोप लगाया.
कांग्रेस नेता ने कहा कि केन्द्र सरकार भूमि अधिग्रहण सम्बन्धी विधेयक लाई है लेकिन उसको मायावती और विपक्ष के अन्य लोग संसद की सम्बन्धित समिति में गुपचुप तरीके से खत्म करने में लगे हैं.
उन्होंने केन्द्र द्वारा नरेगा तथा जननी सुरक्षा समेत विभिन्न योजनाओं के तहत भेजे जाने वाले धन को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हड़प लिये जाने का आरोप भी दोहराया और कहा कि इससे आम जनता को ही नुकसान होता है.
कांग्रेस महासचिव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर प्रहार करते हुए कहा कि वह इस पार्टी का नाम नहीं लेना चाहते, क्योंकि प्रदेश में वह ‘वेंटीलेटर’ पर है.
उन्होंने भाजपानीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के ‘इंडिया शाइनिंग’ नारे पर भी नुक्ताचीनी की और कहा, ‘हिन्दुस्तान तब तक नहीं चमकेगा जब तक देश एक भी व्यक्ति गरीब है.’