उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को काले झंडे दिखाए. उनका काफिला रोकने की कोशिश के आरोप में 20 सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है.
अलीगढ़ हवाई अड्डे पर उतरने के बाद जैसे ही राहुल भीमनगर जिले की ओर बढ़े, रास्ते में महंगाई और भ्रष्टाचार पर नारेबाजी करते सपा कार्यकर्ताओं के झुंड ने उन्हें काले झंडे दिखाए और उनका काफिला रोकने की कोशिश की.
अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र वीर सिंह ने आईएएनएस को बताया, "कांग्रेस महासचिव का सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश करने वाले 20 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है."
इससे पहले अलीगढ़ हवाई अड्डे पर राहुल गांधी से मिलने की मांग कर रहे कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनुमति नहीं मिलने पर नारेबाजी कर विरोध जताया.