कोई और कुछ भी कहे चलेगा, लेकिन राहुल के बारे में कोई कुछ बोलकर निकल जाए, ये कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं है, लेकिन ये गुस्ताख़ी अन्ना हज़ारे ने कर दी है. पिछले दो दिनों में अन्ना ने दो बार राहुल पर सीधा निशाना साधा. उन्होंने कहा था कि सरकारी लोकपाल कमज़ोर होने के पीछे राहुल गांधी का ही दिमाग़ हो सकता है. अब कांग्रेस ने एकजुट होकर अन्ना पर हल्ला बोल दिया है. कोई अन्ना को लॉट साहब कह कर व्यंगबाण चला रहा है. कोई कह रहा कि टीम अन्ना को राहुलफोबिया हो गया है, मतलब अन्ना और उनके समर्थक राहुल से डर गए हैं.