पंजाब में पुलिस प्रशिक्षण एवं व्यवस्था में सुधारों के तहत पंजाब पुलिस के जवानों का एक दल जल्द ही न्यूयॉर्क जाकर प्रशिक्षण लेगा.
गृह विभाग के प्रधान सचिव डी. एस. बेंस ने बताया कि पंजाब सरकार इस बारे में जल्द ही ‘सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क’ के जॉन जे कॉलेज ऑफ क्रिमनल जस्टिस के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करेगी. न्यूयॉर्क और पंजाब के पुलिस बल के बीच इस द्विपक्षीय प्रशिक्षण का प्रस्ताव अमेरिकन कॉलेज से आए एक दल ने रखा था.
योजना के मुताबिक पहले चरण में पंजाब के उच्चाधिकारियों का एक दल एक सप्ताह के लिए न्यूयॉर्क में प्रशिक्षण लेगा और वहां से अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ पांच अधिकारी पंजाब आएंगे.