scorecardresearch
 

बिहार के विकास से पंजाब में श्रमिकों की कमी

बिहार के विकास का प्रभाव पंजाब में दिख रहा है और यहां के किसानों, उद्योगों और अन्य इकाइयों को मजदूरों की कमी का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
X
बिहार के विकास का प्रभाव
बिहार के विकास का प्रभाव

बिहार के विकास का प्रभाव पंजाब में दिख रहा है और यहां के किसानों, उद्योगों और अन्य इकाइयों को मजदूरों की कमी का सामना करना पड़ रहा है.

हर साल बिहार से बडी तादाद में यहां आने वाले श्रमिकों का कहना है कि उन्हें अपने प्रदेश में ही काम मिल रहा है. ऐसे में उन्हें दो जून की रोटी के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है.

बिहार से आने वाले श्रमिकों के नेता अमरनाथ यादव के अनुसार बिहार के श्रमिकों के यहां नहीं आने का सबसे बडा कारण है वहां का विकास. राज्य सरकार के प्रयासों से लोगों को अपने घरों में ही काम मिल गया है, ऐसे में लोगों को अपना परिवार छोड़ कर इतनी दूर आने की जरूरत नहीं है.

उन्होंने कहा कि बिहार में विकास के कारण लोगों को अपने ही घर में काम और उचित पैसे मिल रहे हैं. यहां मजदूरों की कमी का यह एक प्रमुख कारण है.

बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र ने बताया, राज्य (बिहार) सरकार की नीतियों के कारण अब लोगों को अपने ही घर में काम मिल रहा है. लोगों को अपने परिवार के बीच रह कर अच्छे पैसे भी मिल रहे हैं. मिश्र ने कहा, यह सुविधा जब उन्हें अपने घर में ही मिल रही है तो वे इन चीजों के लिए अपने परिजनों और गांवों से दूर पंजाब या अन्य प्रदेशों में क्यों जायेंगे.

Advertisement

मिश्र ने कहा, बिहार सरकार ने हर गांव में विकास की रोशनी जगायी है. प्रखंड एंव पंचायत स्तर पर मनरेगा के तहत काम हो रहा है. न केवल मनरेगा बल्कि हर योजना को समुचित तरीके से लागू कर लोगों को काम और खाना उपलब्ध कराया है. बिहार के श्रमिकों के वापस लौटने के बारे में उन्होंने कहा, लोग धीरे धीरे वापस बिहार की तरफ लौट रहे हैं. दूसरी ओर यादव का कहना है कि एक समस्या यहां यह भी है कि पहले मजदूरी तय कर ली जाती है और भुगतान के समय आनाकानी की जाती है. उन्होंने बाहरी श्रमिकों के शोषण की भी शिकायत की.

बिहार के बेतिया जिले से आये प्रवासी मजदूर शंभु दास की भी ऐसी ही शिकायत थी. रेलवे स्टेशन पर आम्रपाली एक्सप्रेस की प्रतीक्षा कर रहे एक परिवार के मुखिया सुरेंद्र कुमार के अनुसार वह अपने लोगों के साथ वापस लौट रहे हैं. सुरेंद्र के अनुसार अपने घर में बहुत काम मिल रहा है ओर वहां काम करने वाला नहीं है.

Advertisement
Advertisement