जिस देश में खाने को अनाज नहीं, वहां सड़ाने को और आग लगाने को हैं हजारों बोरियां. पंजाब में चंडीगढ़ से सटे खमाणों में करीब 80 करोड़ का अनाज सड़ गया है और अब सरकारी लापरवाही को छिपाने के लिए उसमें आग लगा दी गई है.