हिमाचल प्रदेश में अगले साल दिसंबर में होने वाला विधानसभा चुनाव एक महीना पहले हो सकता है, ताकि तीन आदिवासी सीटों पर राज्य के शेष सीटों के साथ-साथ मतदान हो सके.
मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने बताया कि आदिवासी क्षेत्रों में मतदान 15 नवंबर से पहले कराया जाएगा क्योंकि सर्दियों के मौसम में यहां हिमपात होता है.
गौरतलब है कि कुरैशी यहां हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए आए थे.