राजधानी दिल्ली से तीन दिन पहले अगवा बच्चे ईशान को पुलिस ने बरामद कर लिया है. ईशान के साथ घर में काम करने वाली सीमा नाम की नौकरानी को गिरफ्तार किया गया है.
इस मामले में दो महिलाओं सहित चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि एक जाने माने उद्योगपति के पुत्र ईशान का रविवार को दक्षिण पूर्वी दिल्ली स्थित महारानी बाग से सीमा नामक नौकरानी ने कथित तौर पर अपहरण कर लिया था. वह उसे घुमाने के बहाने शाम को घर से बाहर ले गई थी.
ईशान के परिवार ने 10 दिन पहले ही सीमा को पुलिस से सत्यापन कराए बिना अपने घर पर काम के लिए रखा था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चे को करीब आधी रात को बदरपुर सीमा के समीप फरीदाबाद में मुक्त कराया गया. अधिकारी ने बताया, ‘हमने बच्चे को मुक्त करा लिया है और दो महिलाओं सहित चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार की गई दो महिलाओं में एक नौकरानी सीमा है.’ दो आरोपी उड़ीसा के और एक बिहार तथा एक पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. अधिकारी ने बताया, ‘अपहरण सुनियोजित तरीके से किया गया. चारों आरोपी एक दूसरे को जानते थे और उनका इरादा जल्द से जल्द अमीर बनने का था.’
पूर्व में पुलिस ने कहा था कि ऐसा प्रतीत होता है कि नौकरानी ने बच्चे से अधिक लगाव होने के कारण उसका अपहरण किया है. दिल्ली पुलिस ने 15 दल बनाए जिनमें अपराध शाखा का एक दल भी शामिल था. इन दलों को बच्चे की तलाश के लिए देश के विभिन्न भागों में भेजा गया.
पुलिस ने बच्चे के बारे में सूचना देने वाले को 50,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी और संदिग्ध का स्केच जारी किया था. पुलिस ने बच्चे का एक दूसरा फोटोग्राफ भी जारी किया था. भारतीय दंड संहिता की धारा 363(अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोषी पाए जाने पर अधिकतम सात साल की सजा और जुर्माना भी हो सकता है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि राजधानी से इस साल करीब 551 बच्चे गायब हुए हैं. इस माह ही अपहरण के 176 मामले सामने आए हैं.