scorecardresearch
 

नितिन गडकरी के बचाव में उतरे शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार ने कथित भूमि घोटाला मामले में नितिन गडकरी का बचाव करते हुए कहा कि भाजपा अध्यक्ष किसानों के विकास के लिए काम कर रहे हैं.

Advertisement
X

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार ने कथित भूमि घोटाला मामले में नितिन गडकरी का बचाव करते हुए कहा कि भाजपा अध्यक्ष किसानों के विकास के लिए काम कर रहे हैं.

पवार ने कहा कि गडकरी जिम्मेदार व्यक्ति हैं और जिम्मेदारी से काम करते हैं. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष पर आरोप लगाने वाली अरविंद केजरीवाल टीम से कहा कि अगर उनके पास गडकरी के खिलाफ भ्रष्टाचार के कोई सुबूत हैं तो वे अदालत जाएं.

केन्द्र में सत्तारूढ संप्रग में शामिल पवार ने कहा कि मुख्य विपक्षी दल के अध्यक्ष गडकरी का बचाव करने में उन्हें समस्या नहीं है.

राकांपा नेता ने कहा कि कोई कुछ भी कह सकता है, लेकिन जो लोग महाराष्ट्र को जानते हैं उन्हें पता है कि वहां कई ऐसी चोटी की इकाइयां हैं जिनके 30 सदस्य हैं. हम उनमें राजनीति पर चर्चा नहीं करते हैं, हम विकास के बारे में चर्चा करते हैं.

केजरीवाल की टीम के बारे में उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई शिकायत है तो उसे आरोप लगाने का पूरा अधिकार है लेकिन अगर किसी ने कुछ गलत किया है तो बेहतर तरीका तो यही है आप उसके खिलाफ अदालत में जाइए, उस पर मुकदमा चलाइए.

Advertisement
Advertisement