scorecardresearch
 

पीसीबी पर बरसे अकरम और इमरान

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने विश्व कप में टीम की कप्तानी के लिए शाहिद अफरीदी का समर्थन किया और कप्तान की नियुक्ति में विलंब के लिए क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर निशाना साधा.

Advertisement
X
wasim akram
wasim akram

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने विश्व कप में टीम की कप्तानी के लिए शाहिद अफरीदी का समर्थन किया और कप्तान की नियुक्ति में विलंब के लिए क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर निशाना साधा. वहीं पाकिस्तान के पूर्व आलराउंडर इमरान खान ने कहा कि पीसीबी ने 19 फरवरी से शुरू हो रहे विश्व कप के लिए अब तक कप्तान की घोषणा नहीं करके टीम को ‘बड़े नुकसान’ में रखा है.

अकरम ने कहा कि पाकिस्तान में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है लेकिन टीम को जितना जल्द संभव हो पता चलना चाहिए कि उसका कप्तान कौन है. बायें हाथ के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘पाकिस्तान की टीम खतरनाक हो सकती है. विश्व कप में पाकिस्तान की संभावना को कोई सिरे से नहीं नकार सकता. उनमें अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है लेकिन सबसे पहले कप्तान के नाम की घोषणा करना जरूरी है.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘लेकिन अब जब टूर्नामेंट में केवल 15 दिन का समय बचा है तब भी उन्हें अपने कप्तान के बारे में नहीं पता. इस विलंब के पीछे का कारण मुझे नहीं पता. यहां तक कि शाहिद अफरीदी भी दबाव में होगा. जितनी जल्दी कप्तान के नाम की घोषणा होगी टीम के लिए उतना ही बेहतर होगा.’{mospagebreak}

अकरम ने 19 फरवरी से दो अप्रैल तक होने वाले विश्व कप के लिए आलराउंडर अफरीदी को कप्तान बनाने का समर्थन किया. उन्होंने कहा, ‘मैं अफरीदी का पक्ष लूंगा, हालांकि मिस्बाह उल हक अच्छा प्रदर्शन कर रहा है (टेस्ट कप्तान के रूप में) लेकिन वह जादूगर नहीं है. अफरीदी काफी समय से टीम का कप्तान है. कप्तान बदलने के लिए विश्व कप काफी करीब है.’

अकरम ने कहा कि ऐसे खिलाड़ी को ढूंढना मुश्किल है जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम की अगुआई करने का कौशल हो. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान टीम में कप्तान कहां मिलते हैं. एक नहीं मिलता है तो दूसरा कहां से मिलेगा. उसको (अफरीदी को) रखो अभी.’

क्रिकेट से कमेंटेटर बने अकरम ने हालांकि कहा कि पाकिस्तान को मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर की कमी खलेगी. इन दोनों को कथित तौर पर मैच फिक्सिंग में शामिल होने के आरोप में आईसीसी ने निलंबित किया हुआ है. इस पूर्व क्रिकेटर ने हालांकि कहा कि पाकिस्तान का गेंदबाजी आक्रमण अब भी अच्छा है.

Advertisement

पाकिस्तान की 1992 विश्व कप जीत के दौरान टीम के कप्तान रहे इमरान ने कहा, ‘विश्व कप से तीन हफ्ते पहले हमें अब तक नहीं पता कि पाकिस्तान का कप्तान कौन है. पाकिस्तान ने अब तक कप्तान की घोषणा नहीं करके खुद को बड़े नुकसान की स्थिति में डाल दिया है.’{mospagebreak}

उन्होंने कहा, ‘टीम को जानने में समय लगता है. आपको दबाव की स्थिति से गुजरने की जरूरत है जिससे कि विश्व कप के दौरान इस तरह की स्थिति से निपटा जा सके. पिछले एक साल में टीम के साथ पांच कप्तान रहे जिससे टीम में अस्थिरता आई.’ उन्होंने कहा, ‘रणनीति के लिए एक स्थिर टीम की जरूरत है. ये एक दिन में नहंी बनती. कप्तान की भी अपनी योजनाएं होती हैं.’

Advertisement
Advertisement