वैज्ञानिकों ने एक ऐसी दवा बनाने का दावा किया है जो मिनटों में गठिया के दर्द को गायब कर देगी.
ग्रीक आयलैंड लैब कंपनी के वैज्ञानिकों ने ‘जाइंट मड’ नाम की यह दवा बनाई है, जो 18 मिनटों में गठिया के दर्द को 74 फीसदी तक कम कर देगी.
‘डेली एक्सप्रेस’ में कंपनी के डॉ. मार्क बिनेट के हवाले से कहा गया है, ‘मैं 21 साल से दवाएं बना रहा हूं, लेकिन इसके पहले कभी किसी उत्पाद को इतनी जल्दी असर करते हुए नहीं देखा.’