बेल्जियम के मशहूर कार्टून चरित्र टिनटिन ‘बिलियन्स ऑफ बिलियन ब्लू ब्लिस्टेरिंग बरनासेल्स’ के हिंदी संस्करण में टिनटिन का तकिया कलाम ‘ग्रेट स्नेक्स’ की बजाय ‘बाल की खाल’ होगा और उसका परममित्र कैप्टन आर्चीबाल्ड हड्डोक ‘करोडों कसमसाते काले कछुओं’ कहता नजर आएगा.
मूलत: फ्रांसीसी से 58 भाषाओं के बाद अब इसका हिंदी में अनुवाद किया गया है. राजधानी में बेल्जियम के दूतावास द्वारा प्रकाशक ओम बुक्स इंटरनेशनल के सहयोग से टिनटिन की आठ किताबों के सेट का लोकार्पण सोमवार शाम किया गया.
बेल्जियम के राजदूत जीन एम डिबोट्टे ने कहा, ‘बेल्जियम में टिनटिन एक कार्टून चरित्र से कहीं ज्यादा है. वह हमारी सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है. बेल्जियम में बच्चे, उनके माता-पिता सभी टिनटिन को जानते हैं.
उन्होंने हिंदी में इसके अनुवाद के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि बेल्जियम के लोगों के लिए टिनटिन दुनिया को जानने, नए लोगों और नए लोगों से मिलने का पहला रास्ता है.