उत्तर प्रदेश के विशेष कार्रवाई दस्ते (एसटीएफ) ने बुधवार को एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामलों में वॉन्टेड एक कुख्यात अपराधी को इलाहाबाद में मुठभेड़ में मार गिराया जबकि उसका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा.
नैनी थाना क्षेत्र में एसटीएफ ने जिला पुलिस के साथ मिलकर अपराधी संजय यादव (38) को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्टल, एक तमंचा और कुछ जिंदा कारतूस जब्त किए हैं.
नैनी थाना-प्रभारी अजय सेठ ने बताया कि मारा गया अपराधी अपने साथी के साथ नैनी में किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. घेराबंदी करने पर उसने पुलिस बल पर गोलीबारी शुरू कर दी. बाद में पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया.
सेठ ने बताया कि मारा गया आपराधी वाराणसी का रहने वाला था और उस पर विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. उस पर उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से पचास हजार रुपये का ईनाम घोषित था.