उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में बुधवार को दो संप्रदायों के लोगों की आपसी झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए. जिले के कोखराज इलाके में हुई झड़प में चांद मियां (42) की मौत हो गई, जबकि दोनों पक्षों के दस लोग पथराव और मारपीट में घायल हो गए.
अपर पुलिस अधीक्षक एम. पी. वर्मा ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी की हालत खतरे से बाहर है. वर्मा ने कहा कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि एक समुदाय के लोग लाउडस्पीकर बजा रहे थे, जिसका दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध किया. इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया, जिसने देखते-देखते बड़ी हिंसा का रूप ले लिया.
वर्मा ने बताया कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में लेकिन तनावपूर्ण है, जिसके मद्देनजर पूरे इलाके में जिला पुलिस के साथ प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) की तैनाती की गई है। वर्मा ने कहा कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.