केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि सिर्फ सरकार ही नहीं बल्कि पूरा भारतीय समाज भ्रष्टाचार की चपेट में है और इस खतरे से हर मोर्चे पर मुकाबला करने की जरूरत है.
गुजरात के नाडियाड स्थित धर्मसिंह देसाई विश्वविद्यालय (डीडीयू) के दीक्षांत समारोह के दौरान सिब्बल ने कहा कि भ्रष्टाचार एक सामाजिक समस्या है. यह राजनीति, नौकरशाही, न्यायपालिका और समाज में हर जगह मौजूद है. यह खतरा सिर्फ सरकार से ही जुड़ा हुआ नहीं है बल्कि पूरा समाज इसकी चपेट में है. इससे हर मोर्चे पर मुकाबला करने की जरूरत है.