देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
09:00 PM: गत चैम्पियन भारत ने विजयी लय जारी रखते हुए फुटबाल सैफ चैम्पियनशिप के ग्रुप ए के अंतिम लीग मैच में श्रीलंका को 3-0 से हराकर इस द्विपीय देश को टूर्नामेंट से बाहर करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनायी, जहां उसका सामना मालदीव से होगा.
07:40 PM: ऑस्ट्रेलिया को हरा सकती है टीम इंडियाः एडम गिलक्रिस्ट.
06:05 PM: 19 दिसंबर को संसद में पेश हो सकता है लोकपाल बिल.
05:50 PM: 27 दिसंबर से फिर अनशन पर बैठूंगाः अन्ना हजारे
07:48 PM: अन्ना हजारे ने कहा, ‘सरकार भ्रष्टाचार मिटाना नहीं चाहती.’ उन्होंने लोकपाल ड्राफ्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ग्रुप सी और डी को शामिल किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि संसद में जिन तीन मुद्दों पर सहमति बनी थी उसके प्रस्ताव को अनदेखा किया गया.’
04:48 PM: लोकपाल के दायरे में हो सीबीआई, ग्रुप सी और डी भी शामिल हों: मीनाक्षी नटराजन, पीटी थॉमस.
04:28 PM: भारतीय किसान यूनियन ने अमृतसर में प्रदर्शन किया. किसानों ने नेशनल हाइवे-1 जाम किया.
04:26 PM: पंजाब के मुक्तसर में शिक्षकों का हंगामा.
04:25 PM: बिहार विधानसभा में लोकायुक्त बिल पास हुआ.
04:15 PM: टीम अन्ना ने दिल्ली के जंतर-मंतर का दौरा किया.
04:05 PM: लखनऊ के इंदिरा नहर में बस गिरी, 3 शव निकाले गए.
03:08 PM: हैदराबाद के नामपल्ली कोर्ट ने विद्या बालन के खिलाफ धारा-292, 294 के तहत केस दर्ज करने का आदेश दिया है. अदालत ने इस बारे में 30 दिसंबर तक रिपोर्ट मांगी है.
03:06 PM: अश्लील पोस्टर और ट्रेलर के मामले में हैदराबाद कोर्ट ने विद्या बालन के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है.
02:41 PM: सुप्रीम कोर्ट ने 2जी मामले में आरोपी चंदौलिया को राहत देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है जिसमें चंदोलिया की जमानत रोकी गई थी.
01:32 PM: केजरीवाल ने कहा, केंद्र से कोई बैकरूम बातचीत नहीं. उन्होंने कहा कि लोकपाल पर संसद में जो प्रस्ताव पास हुआ था, उसे नहीं मानना संसद की अवहेलना होगी.
01:10 PM: दिल्ली की एक अदालत ने अपहरण के एक मामले में सांसद अमर सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने से संबंधित एक अनुरोध पर अपना आदेश आगामी 12 दिसंबर तक के लिए सुरक्षित रखा.
तस्वीरों में देखें बॉलीवुड की बोल्ड हिरोइनों का जलवा
12:40 PM: दिल्ली में एमसीडी का बजट पेश, पार्किंग शुल्क में 3 गुना बढ़ोतरी का प्रस्ताव. 10 फीसदी सैनिटेशन टैक्स का प्रस्ताव.
11:50 AM: प्रवक्ता का बयान, जरदारी के इस्तीफे की खबर गलत. इलाज के लिए दुबई गए हैं जरदारी.
11:05 AM: लोकसभा में प्रणब मुखर्जी ने कहा, विभिन्न वर्गों से बातचीत कर आम सहमति के बाद ही रिटेल में एफडीआई के फैसले को लागू किया जाएगा.
तस्वीरों में देखें महिलाओं को कैसे पुरुष लगते हैं अच्छे...
10:20 AM: कल संसद में होगी महंगाई पर चर्चा.
10:01 AM: रिटेल में एफडीआई पर फैसला स्थगित, सरकार ने विपक्ष को भी दी जानकारी. मुख्यमंत्रियों से भी ली जाएगी सलाह.
09:54 AM: रिटेल में एफडीआई पर सर्वदलीय बैठक खत्म.
रोमांटिक दृश्यों से लबरेज बॉलीवुड फिल्में...
09:30 AM: रिटेल में एफडीआई पर सर्वदलीय बैठक शुरू. बैठक में लालकृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली, प्रणब मुखर्जी, लालू प्रसाद यादव, टी आर बालू भी शामिल.
07:40 AM: रिटेल में एफडीआई पर आज होगी सर्वदलीय बैठक, सरकार सुना सकती है एफडीआई को ठंडे बस्ते में डालने का फैसला.
भ्रष्टाचार के खिलाफ आप भी लें शपथ
07:37 AM: सीबीआई को अजमेर में भंवरी के बैंक लॉकर से मिली ड़ेढ़ सौ सीडियां, सीबीआई को पूछताछ में खुलासा- हत्यारों ने मारने से पहले बनाई थी भंवरी की मौत की सीडी.
7:35 AM: दो से तीन दिन अस्पताल में रहेंगी दिल्ली की सीएम शीला दीक्षित, बुखार की वजह से पहुंची अस्पताल.
7:30 AM: पंजाब में थप्पड़मार सरपंच को गिरफ्तारी के बाद मिली बेल, विपक्ष ने बनाया मुद्दा, सरकार ने कहा- कर रहे हैं कार्रवाई.
आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें
7:25 AM: कोहरे से नोएडा में दो ट्रकों की टक्कर, हादसे में ट्रकों के परखच्चे उड़े, हादसे में ट्रक चालक समेत तीन जख्मी.
7:20 AM: चौथे वन-डे से पहले भगवान गणेश के दरबार पहुंचे टीम इंडिया के चार खिलाड़ी, इंदौर के मशहूर खजराना मंदिर में किए गणपति के दर्शन.
7:15 AM: शनिवार को लंदन में ही होगा अभिनेता देवानंद का अंतिम संस्कार. कल सुबह लंदन पहुंचेंगे देवानंद के परिवार के लोग.
देव आनंद पर खास कवरेज देखने के लिए क्लिक करें.
7:10 AM: मुंबई में साइकिल पर निकला डॉन, स्टूडियो से मन्नत तक बेटी के साथ सड़क पर दिखे किंग खान.