यूपी के चंदौली जिले में पटना-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में तकनीकी खराबी के चलते एसी-फर्स्ट क्लास की बोगी नहीं लग पाने के कारण 26 सांसदों को एसी-टू में सफर करना पड़ा.
मुगलसराय रेलवे स्टेशन के सूत्रों ने बताया कि सांसदों को पटना से नई दिल्ली का सफर एसी-2 श्रेणी की बोगी में करना पड़ा, क्योंकि कुछ तकनीकी गड़बड़ी के चलते एसी-फर्स्ट क्लास का डिब्बा ट्रेन से नहीं जुड़ सका जिसमें उनकी सीटें आरक्षित थीं.
उन्होंने बताया कि बिहार के 22 तथा अन्य राज्यों के चार सांसदों को मजबूरन एसी-द्वितीय श्रेणी में समायोजित करना पड़ा.
सूत्रों के मुताबिक ट्रेन के मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर सपा सांसद राम किशुन यादव और राष्ट्रीय जनता दल के सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह तथा कुछ अन्य ने इस इंतजाम पर नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया कि रेल प्रशासन जानबूझकर इस प्रकरण को गम्भीरता से नहीं ले रहा है.
सूत्रों ने बताया कि उन्होंने इस मामले को लोकसभा में भी उठाने की बात कही है.