scorecardresearch
 

मुल्लापेरियार मुद्दे पर तमिलनाडु में हिंसक हुए लोग

मुल्लापेरियार बांध मुद्दे ने तमिलनाडु में केरल के लोगों को निशाना बनाकर हुई हिंसा की छिटपुट घटनाओं के साथ एक नया रूख अख्तियार कर लिया. इस बीच, केरल ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात के लिए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेज कर केंद्र पर दबाव बनाने का फैसला किया है.

Advertisement
X
मुल्लापेरियार बांध
मुल्लापेरियार बांध

मुल्लापेरियार बांध मुद्दे ने तमिलनाडु में केरल के लोगों को निशाना बनाकर हुई हिंसा की छिटपुट घटनाओं के साथ एक नया रूख अख्तियार कर लिया. इस बीच, केरल ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात के लिए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेज कर केंद्र पर दबाव बनाने का फैसला किया है.

केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने नये बांध के निर्माण पर राज्य के रूख पर अडिग रहते हुए कैबिनेट की एक बैठक के बाद घोषणा की कि एक प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे पर जल्द ही सिंह से मुलाकात करेगा. केरल ने उच्चतम न्यायालय में एक अंतरिम याचिका दायर कर 116 साल पुराने बांध का जल स्तर 120 फुट करने मांग की जबकि तमिनाडु जल स्तर की उंचाई बढ़ाकर 142 फुट करने की मांग कर रहा है.

इदुकी जिले में बार बार आए भूकंप की वजह से गंभीर सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर प्रतिनिधिमंडल एक नये बांध के लिए दबाव डालेगा. इदुकी जिले में ही यह बांध स्थित है.

मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि प्रतिनिधिमंडल के दिल्ली जाने की तारीखों पर फैसला प्रधानमंत्री से समय मिलने के बाद किया जाएगा.

Advertisement

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता शामिल होंगे. प्रधानमंत्री से बातचीत में इस बात पर जोर होगा कि इदुकी जिले में लगातार भूकंप के झटकों को लेकर गंभीर सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर नये बांध का निर्माण किया जाए. बांध इदुकी जिले में स्थित है. प्रदर्शनकारियों से संयम बरतने की बात कहते हुए चांडी ने कहा कि दूसरे पक्ष द्वारा भड़काने की कोशिशें की गयी हैं.

उधर, तमिलनाडु के कुछ हिस्से में आज हिंसा की छिटपुट घटनाएं दर्ज की गई.

कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक बस फूंक दी और उन्होंने केरलवासियों के वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया.

गौरतलब है कि दो दिन पहले कुछ असमाजिक तत्वों ने तमिलनाडु के श्रद्धालुओं पर इदुकी जिले में कथित तौर पर पत्थर फेंके थे. इदुकी जिले में ही 116 पुराना यह बांध स्थित है जिसके चलते शुरू हुए विवाद ने ताजा आरोप प्रत्यारोप को तूल दिया है.

पुलिस ने बताया कि चेन्नई में एक होटल सहित कुछ दुकानों पर हमला किया गया क्योंकि पुलिस ने केरल आधारित एक जेवरात की लोकप्रिय दुकान पर हमले को नाकाम कर दिया. बांध के मुद्दे पर विवाद बढ़ने के मद्देनजर तमिलनाडु और केरल, दोनों ही राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने केरल के लोगों से एक काल्पनिक विषय पर संवेदनहीन हिंसा और तोड़फोड़ की गतिविधियों में शामिल नहीं होने की अपील की है.

Advertisement

उधर, थेनी जिले के गुडलुर में केरल जा रही एक बस को आग के हवाले कर दिया गया. इससे पहले यात्रियों को बस से उतर जाने को कहा गया.

कोयंबटूर में दो विभिन्न संगठनों के 40 लोगों को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया, जब उन्होंने खासतौर पर केरल आधारित समूह द्वारा संचालित कुछ दुकानों को बंद करने के लिए दुकानदारों को मजबूर करने की कोशिश की.

Advertisement
Advertisement