कर्नाटक के नए सीएम सदानंद गौड़ा आज शपथ लेंगे. लेकिन सीएम की कुर्सी संभालने से पहले ही उन पर इल्जामों के संकट मंडरा रहे हैं. सदानंद गौड़ा पर जमीन घोटाले के आरोप लग रहे हैं.
बुधवार को बैंगलोर में बीजेपी विधायक दल ने येदियुरप्पा की पसंद के उम्मीदवार डीवी सदानंद गौड़ा के नाम पर मुहर लगाई. सदानंद गौड़ा की उम्मीदवारी को जगदीश शेट्टार ने चुनौती दी थी. लेकिन लगता है सदानंद गौड़ा का ताज कांटों से भरा होगा.
सूबे की कमान संभालने से पहले ही उनपर भ्रष्टाचार के आरोप के लग रहे हैं. दक्षिण बैंगलोर का ये आवासीय भूखंड सदानंद गौड़ा का है. लेकिन, सारे कायदे कानून की धज्जियां उड़ाते हुए गौड़ा कमर्शियल बिल्डिंग खड़ी कर रहे हैं.
बैंगलोर विकास प्राधिकरण ने गौड़ा को 2006 में 5000 वर्ग फुट जमीन का आवंटन किया था. गौड़ा की जमीन के पास ही सी साल एक अन्य बीजेपी विधायक डीएन जीवाराज को भी 5000 वर्ग फुट जमीन दी गई थी. आरटीआई कार्यकर्ता शिवा कुमार के मुताबिक बगैर बैंगलोर विकास प्राधिकरण की इजाजत के जीवाराज की जमीन और अपनी जमीन को जोड़कर गौड़ा कमर्शियल बिल्डिंग खड़ी कर रहे हैं.
हालांकि, इसके लिए 2009 ने गौड़ा ने बीडीए से संपर्क किया था लेकिन बीडीए ने इस आवेदन को खारिज कर दिया था. लेकिन बीडीए से आवेदन खारिज होने के बावजूद गौड़ा अपनी योजना पर आगे बढ़ गए. इस बिल्डिंग में पार्किंग के लिए बेसमेंट तैयार किया जा रहा है जबकि पहली मंजिल पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स होगा. अभी कर्नाटक एक सियासी तूफान से उबरा नहीं कि एक और तूफान का खतरा मंडराने लगा। ये विडंबना नहीं तो और क्या है.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.