scorecardresearch
 

सदानंद गौड़ा होंगे कर्नाटक के नए मुख्‍यमंत्री

कर्नाटक में भाजपा विधायक दल ने सदानंद गौड़ा को राज्‍य का नया मुख्‍यमंत्री चुन लिया है. विधायकों ने गुप्‍त वोटिंग के जरिए निवर्तमान मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा के उत्तराधिकारी को चुना.

Advertisement
X
सदानंद गौड़ा
सदानंद गौड़ा

कर्नाटक में भाजपा विधायक दल ने सदानंद गौड़ा को राज्‍य का नया मुख्‍यमंत्री चुन लिया है. विधायकों ने गुप्‍त वोटिंग के जरिए निवर्तमान मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा के उत्तराधिकारी को चुना.

पार्टी में आम सहमति नहीं हो पाने और मुख्‍यमंत्री पद के लिए कई दावेदारों के सामने आने के बाद गुप्‍त वोटिंग का फैसला लिया गया जिसमें सदानंद गौड़ा की जीत हुई. गौरतलब है कि येदियुरप्‍पा भी गौड़ा को ही मुख्‍यमंत्री बनाना चाहते थे. अब गौड़ा के चुने जाने से निश्चित रूप से उनका कद और ऊंचा होगा.

येदियुरप्पा ने अवैध खनन में संलिप्तता का आरोप लगाने वाली लोकायुक्त की रिपोर्ट आने के चार दिन बाद रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. येदियुरप्पा ने साफ कर दिया था कि वह अपना उत्तराधिकार डी. वी. सदानंद गौड़ा को सौंपना चाहते हैं जबकि उनके कट्टर विरोधी एच. एन. अनंत कुमार और राज्य इकाई अध्यक्ष के. एस. ईश्वरप्पा के नेतृत्व वाले प्रतिद्वंद्वी खेमा जगदीश शेट्टर के लिए प्रयासरत थे.

शेट्टर ने बैठक के पहले कहा, ‘अगर आम सहमति नहीं है तो गुप्त मतदान अपरिहार्य हो जाता है.’ भाजपा विधायक दल की बैठक पहले राज्यपाल एच. आर. भारद्वाज को रविवार को येदियुरप्पा के इस्तीफे सौंपे जाने के तुरंत बाद होनी थी. लेकिन केन्द्रीय पर्यवेक्षक अरुण जेटली और राजनाथ सिंह नेतृत्व के मुद्दे पर भाजपा विधायक दल में गतिरोध भंग करने में नाकाम रहे जिसके बाद बैठक आज तक के लिए टाल दी गई थी.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement