scorecardresearch
 

कर्नाटक: आज होगी सदानंद गौड़ा की ताजपोशी

कर्नाटक के निवर्तमान मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के भरोसेमंद साथी माने जाने वाले सांसद डीवी सदानंद गौड़ा गुरुवार को शपथ लेंगे.

Advertisement
X
सदानंद गौड़ा
सदानंद गौड़ा

कर्नाटक के निवर्तमान मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के भरोसेमंद साथी माने जाने वाले सांसद डीवी सदानंद गौड़ा अब नये मुख्यमंत्री होंगे. भाजपा विधायक दल की बैठक में गोपनीय मतदान में प्रतिद्वंद्वी खेमे के जगदीश शेट्टर को कड़े मुकाबले में शिकस्त देने के बाद गौड़ा नये नेता के रूप में चुन लिये गये.

पढ़ें कौन हैं सदानंद गौड़ा

उदुपी-चिकमगलूर से लोकसभा सदस्य 58 वर्षीय गौड़ा गुरुवार को शपथ लेंगे. इस तरह वह मई 2008 में दक्षिण भारत में भाजपा की पहली सरकार बनने के बाद कर्नाटक में पार्टी के दूसरे मुख्यमंत्री होंगे.

गौड़ा के चयन को निवर्तमान मुख्यमंत्री के खेमे की जीत के रूप में देखा जा रहा है. गौड़ा ने राज्यपाल हंसराज भारद्वाज से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया.

राजभवन की ओर से बुधवार शाम जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राज्यपाल ने गौड़ा को सरकार बनाने का न्‍योता दिया है. राजभवन के सूत्रों ने बताया कि शपथ ग्रहण गुरुवार अपराह्न साढ़े चार बजे होगा. सूत्रों ने यह जानकारी नहीं दी कि क्या गौड़ा अकेले शपथ लेंगे या फिर उनके साथ कुछ मंत्री भी शपथ लेंगे.

सूत्रों के मुताबिक, बेंगलूर में पांच अगस्त से राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का तीन दिवसीय दौरा शुरू हो रहा है. यही कारण है कि गौड़ा ने पांच अगस्त के बजाय एक दिन पहले ही यानी गुरुवार को शपथ ग्रहण करने का फैसला किया.

Advertisement

जब येदियुरप्पा का उत्तराधिकारी आम सहमति से चुनने की भाजपा के केंद्रीय नेताओं की कोशिशें विफल हो गयीं, तो प्रदेश भाजपा के प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच रस्साकशी के कारण गोपनीय तरीके से मतदान कराना पड़ा. इससे पार्टी के बीच अंदरूनी मतभेद खुलकर सामने आ गये.

भाजपा सूत्रों ने मतदान के बारे में विरोधाभासी बयान दिये हैं. कुछ सूत्रों का कहना है कि गौड़ा का 65 विधायकों ने और शेट्टर का 51 विधायकों ने समर्थन किया. अन्य सूत्रों का कहना है कि गौड़ा को 64 और शेट्टर को 53 या 54 वोट मिले. बहरहाल, इस बात में कोई विवाद नहीं है कि गौड़ा को 60 से अधिक और शेट्टर को 50 से अधिक वोट मिले.

येदियुरप्पा खेमे के नेताओं के अनुसार, गोपनीय मतदान के बाद गौड़ा को ‘सर्वसम्मति’ से भाजपा विधायक दल का नया नेता चुन लिया गया.

गौड़ा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रह चुके हैं और वोक्कालिगा समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. वह संघ परिवार से आते हैं और उनकी साफ छवि है. लिंगायत के बाद वोक्कालिगा राज्य में प्रभुत्व रखने वाले दूसरा सबसे बड़ा समुदाय है.

येदियुरप्पा के लिंगायत समुदाय से ही ताल्लुक रखने वाले शेट्टर को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और निवर्तमान मुख्यमंत्री के चिर प्रतिद्वंद्वी एच एन अनंत कुमार तथा प्रदेश पार्टी अध्यक्ष केएस ईश्वरप्पा का समर्थन प्राप्त है. इस तरह की अटकलें हैं कि शेट्टर को उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.

Advertisement

संघ परिवार से आने वाले गौड़ा येदियुरप्पा के कट्टर समर्थक माने जाते हैं. गौड़ा दक्षिण भारत में बनी भाजपा की पहली सरकार के शासन के बीते दो वर्ष के दौरान मंत्रियों और रेड्डी बंधुओं की बगावत जैसी हर स्थिति में येदियुरप्पा का समर्थन करते रहे.

अरुण जेटली, राजनाथ सिंह और एम वेंकैया नायडू जैसे केंद्रीय नेताओं द्वारा येदियुरप्पा के उत्तराधिकारी के रूप में किसी नेता का ‘आम सहमति’ से चयन नहीं करा पाने के बाद भाजपा विधायक दल की बैठक में गोपनीय मतदान कराया गया.

अवैध खनन मामले में लोकायुक्त की रिपोर्ट आने के बाद येदियुरप्पा से पार्टी आलाकमान ने मुख्यमंत्री पद से हटने को कहा था. इसके बाद से येदियुरप्पा गौड़ा की उम्मीदवारी का आक्रामक तरीके से समर्थन कर रहे थे. इससे भाजपा की प्रदेश इकाई में तीखे मतभेद होने की बात सामने आयी. येदियुरप्पा ने रविवार को इस्तीफा दे दिया.

उदुपी-चिकमगलूर से सांसद गौड़ा पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख रह चुके हैं और उन्होंने विधानसभा में विपक्ष के उपनेता का भी पद संभाला है. उनकी छवि विवादों से दूर रहने वाले और मिलनसार व्यक्ति की रही है.

अपने चयन के तुरंत बाद गौड़ा राजभवन गये, जहां उन्होंने राज्यपाल भारद्वाज को विधायक दल का संकल्प पत्र सौंपा जिसमें उन्हें नये नेता के रूप में चुनने की बात कही गयी है.

Advertisement

भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने आशा जतायी कि कर्नाटक में सदानंद गौड़ा के नेतृत्व में स्थिरता आयेगी और सुशासन होगा. सिंह ने कहा कि गौड़ा को भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य में स्थिरता आयेगी और उन्हें पूरा भरोसा है कि गौड़ा के नेतृत्व में कर्नाटक सरकार राज्य की जनता को सुशासन देगी.

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in/ पर.

Advertisement
Advertisement