बिहार के औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सशस्त्र नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
पुलिस के अनुसार रात करीब 11 बजे नक्सलियों ने टंडवा थाने पर हमला कर गोलीबारी की. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई कर गोलीबारी की. जिले के एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि दोनों ओर से करीब आधे घंटे तक गोलीबारी हुई.
पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान नक्सली अंधेरे का फायदा उठाते हुए पीछे हट गये और फरार हो गये. उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान तेज कर दिया है. उल्लेखनीय है कि भाकपा माओवादी ने शनिवार 12 बजे रात से सोमवार 12 बजे रात तक भारत बंद की घोषणा की थी.