scorecardresearch
 

बिहार: माओवादियों का सीआरपीएफ शिविर पर हमला

बिहार के गया जिले के डुमरिया थाना अंतर्गत रेफरल अस्पताल परिसर में स्थित सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के कैम्प पर रविवार देर शाम माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.

Advertisement
X

बिहार के गया जिले के डुमरिया थाना अंतर्गत रेफरल अस्पताल परिसर में स्थित सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के कैम्प पर रविवार देर शाम माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.

मगध प्रमंडल के पुलिस उप महानिरीक्षक नैयर हसनैन खान ने बताया कि गोलीबारी में किसी पुलिसकर्मी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दोनों ओर से रुक-रुककर गोलीबारी जारी है.

हसनैन खान ने बताया कि शेरघाटी अनुमंडल से अतिरिक्त पुलिस बल को घटनास्थल के लिये रवाना कर दिया गया है.

दूसरी ओर, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाना अंतर्गत धरपरी पंचायत की मुखिया के घर पर माओवादियों द्वारा रविवार रात करीब नौ बजे की गयी गोलीबारी में उनके पति की मौत हो गयी जबकि पुत्र घायल हो गया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मृत मुखिया पति का नाम मनन सिंह है. मुखिया के घायल पुत्र को इलाज के लिये स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने बताया कि माओवादी संख्या में करीब तीस थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गये.

Advertisement

हत्या के कारणों के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है. अतिरिक्त पुलिस बल को घटनास्थल के लिये रवाना कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement