भ्रष्टाचार से जुडे मामलों को लेकर बिहार सरकार ने राज्य में आर्थिक अपराध ईकाई के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है.
बिहार के पुलिस महानिदेशक अभ्यानंद ने बताया कि गृह विभाग द्वारा कल शाम इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दिए जाने से राज्य में आर्थिक अपराध ईकाई अब अस्तित्व में आ गया है.
उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार से जुडे मामलों को दर्ज किए जाने के लिए गठित यह इकाई एक स्वतंत्र इकाई होगी और इसके मुखिया एक पुलिस महानिरीक्षक होंगे.
अभ्यानंद ने बताया कि इस इकाई में एक पुलिस महानिरीक्षक के अलावा एक पुलिस उपमहानिरीक्षक, दो पुलिस अधीक्षक और बड़ी संख्या में पुलिस उपाधीक्षक और निरीक्षक होंगे.
उन्होंने बताया कि इस इकाई का कार्यक्षेत्र भ्रष्टाचार से लेकर अन्य आर्थिक अपराध होंगे और राज्य स्तरीय सभी मामले पटना स्थित इस इकाई में ही दर्ज किए जाएंगे तथा इसके लिए यहां थाना का गठन किया जाएगा.
अभ्यानंद ने बताया कि हर जिले में नामित किए गए दो-तीन निरीक्षक अथवा अवर निरीक्षक जिला स्तर के आर्थिक अपराध से जुडे मामलों की देखरेख करेंगे तथा सभी मामलों की निगरानी पटना स्थित आर्थिक अपराध इकाई द्वारा किया जाएगा.