‘रोलां गैरों किंग’ राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन के फाइनल मुकाबले में स्वीडन के रोबिन सोडरलिंग को सीधे सेटों में 6-4, 6-2, 6-4 से शिकस्त देकर अपना पांचवां फ्रेंच ओपन खिताब जीत लिया. इस तरह उन्होंने रोजर फेडरर को पछाड़कर विश्व रैंकिंग में दोबारा शीर्ष स्थान भी हासिल कर लिया.
स्पेन के दूसरे वरीय खिलाड़ी ने बिना सेट गंवाये अपना कुल सातवां ग्रैंडस्लैम खिताब अपनी झोली में डाला और उस व्यक्ति से भी बदला चुकता कर लिया जिसने उन्हें पिछले साल फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था.
‘लाल बजरी’ के बादशाह नडाल का पहले सर्विस से अंक प्राप्त करने का प्रतिशत 77 जबकि सोडरलिंग का 56 रहा और दोनों ने सात-सात ऐस जमाये. हालांकि नडाल के विनर 28 और सोडरलिंग के 32 रहे, लेकिन अनफोर्सड एरर के मामले में स्वीडन का ‘उलटफेर बादशाह’ नियत्रंण नहीं कर पाया. नडाल ने केवल 16 और सोडरलिंग ने 45 अनफोर्सड एरर की.
सोडरलिंग के मुकाबले नडाल इस मैच में काफी मजबूत दिखायी दिये. सोडरलिंग ने 12 महीने पहले नडाल को यहां चौथे राउंड में हराया था. वर्ष 2005 के बाद से पांच फ्रेंच ओपन ट्रॉफी हासिल करने वाले नडाल इस तरह ब्योन बोर्ग के सबसे ज्यादा फ्रेंच ओपन खिताब से केवल एक खिताब पीछे हैं, जिन्होंने छह खिताब अपने नाम किये हैं. बोर्ग ने 1981 में अपना छठा और अंतिम खिताब जीता था.
नडाल ने बिना सेट गंवाये दूसरी बार फ्रेंच ओपन जीता और पहली उपलब्धि 2008 में हासिल की. सोडरलिंग ने यहां शीर्ष वरीय और खिताब के प्रबल दावेदार फेडरर को क्वार्टरफाइनल में हराकर उनका अभियान समाप्त कर दिया था. पिछले साल उन्होंने शीर्ष वरीय और खिताब के दावेदार नडाल की चुनौती समाप्त की थी और फाइनल में फेडरर से हार गये थे.
{mospagebreak}दो घंटे आठ मिनट तक चले इस फाइनल में जीत से नडाल सोमवार को जारी विश्व रैंकिंग में फेडरर को पछाड़कर फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लेंगे. नडाल ने बिना सेट गंवाये दूसरी बार फ्रेंच ओपन जीता और पहली उपलब्धि 2008 में हासिल की.
पांचवें वरीय सोडरलिंग ने यहां शीर्ष वरीय और खिताब के प्रबल दावेदार फेडरर को क्वार्टरफाइनल में हराकर उनका अभियान समाप्त कर दिया था. पिछले साल उन्होंने शीर्ष वरीय और खिताब के दावेदार नडाल की चुनौती समाप्त की थी और फाइनल में फेडरर से हार गये थे.
सोडरलिंग ने शुरू में आत्मविश्वास से भरे हुए थे, लेकिन नडाल ने उन्हें कभी भी हावी होने का मौका नहीं दिया और सभी आठों ब्रेक प्वाइंट बचाये.
नडाल ने पूरे मुकाबले में एक डबल फाल्ट की जबकि सोडरलिंग को चार डबल फाल्ट का खामियाजा लगातार दूसरे साल उप विजेता बनकर उठाना पड़ा.
इस जीत से नडाल का रोलां गैरां में रिकार्ड 38-1 हो गया. 24 वर्ष की उम्र में सातवां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर वह मैकनरो, मैट्स विलैंडर और 1920 के महान खिलाड़ी रेने लैकोस्टे की सूची में शामिल हो गये.
नडाल ने पोडियम पर सोडरलिंग से कहा, ‘मैंने तुम्हारे खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, वर्ना तुम्हें हराना असंभव होता.’ इसके जवाब में सोडरलिंग ने कहा, ‘अगर तुम इसी तरह खेलना जारी रखोगे तो तुम भविष्य में और जीत दर्ज करोगे.’ लगातार दूसरी बार उपविजेता रहे सोडरलिंग ने कहा, ‘मैं अगले साल दोबारा यहां आउंगा और उम्मीद करूंगा कि मैं तीसरी बार सौभाग्यशाली रहूं.’