स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल ने एटीपी विश्व टूर फाइनल्स के शुरूआती मैच में एंडी रोडिक पर कड़ी मशक्कत के बाद 3-6, 7-6, 6-4 से जीत दर्ज की.
नडाल कंधे की चोट के कारण आराम करने के बाद पांच हफ्ते बाद खेल रहे हैं, शुरू में उन्हें थोड़ी मुश्किल हुई जिससे रोडिक ने पहला सेट अपने नाम कर लिया.
लेकिन इस 24 वर्षीय ने लय में वापसी करते हुए लंदन ओटू एरिना में वर्ष के अंतिम टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में बीती रात जीत दर्ज की.
नडाल ने कहा, ‘मैं सौभाग्यशाली रहा. पांच हफ्तों बाद कोर्ट पर मैं थोड़ा नर्वस था और शुरू में मैंने काफी गलतियां कीं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं हार के करीब था, लेकिन सकारात्मक चीज यह है
कि मैंने टूर्नामेंट में जीत से शुरूआत की जो मेरे लिये अच्छा है.