scorecardresearch
 

‘सलमान खान को जानबूझ कर बचाती रही है पुलिस’

पूर्व आईपीएस अधिकारी वाई पी सिंह ने मुंबई पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वाई पी सिंह का कहना है कि मुंबई पुलिस जानबूझकर सलमान खान को बचाती रही.

Advertisement
X
वाई पी सिंह
वाई पी सिंह

पूर्व आईपीएस अधिकारी वाई पी सिंह ने मुंबई पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वाई पी सिंह का कहना है कि मुंबई पुलिस जानबूझकर सलमान खान को बचाती रही.

वाई पी सिंह ने कहा कि कमजोर लोगों के केस जल्दी खत्म हो जाते हैं जबकि सलमान खान का केस 10 साल से चल रहा है.

वाई पी सिंह ने कहा, ‘बड़े लोग कानून को हाथ में लेकर कैसे खेलते हैं इसका उदाहरण हैं सलमान खान.’ उन्होंने कहा, ‘लोग कहते हैं कि देरी कोर्ट करती है लेकिन ऐसा नहीं है. सलमान खान के मामले में दोस्ती में मुकदमा चल रहा है. केस करने वाले और केस के आरोपी जब हाथ मिला लें तो जो होता है वही सलमान के मामले में हुआ.’

सिंह ने कहा, ‘मैंने रोजनामचा जिसमें केस की प्रक्रिया दर्ज होती है उसमें लापरवाही साफ देखी है.’

वाई पी सिंह के आरोप हैं कि मुंबई पुलिस सलमान खान सड़क हादसा केस में गवाहों को देर से पेश करती रही.

Advertisement

सिंह ने कहा, ‘रविंद्र पाटिल जो इस मामले में मुख्य गवाह है उसको कोर्ट के बहुत दबाव के बाद गिरफ्तार किया गया. पिछले 7 साल से सुनवाई के बावजूद सिर्फ 16 गवाहों से पूछताछ हो सकी हैं.’

वाई सिंह ने ये भी कहा, ‘सलमान खान कुल 82 बार अदालत में पेश नहीं हुए.’

गौरतलब है कि सलमान खान के खिलाफ हिट एंड रन का केस 2002 का है जिसमें टोयोटा लैंड क्रूजर कार से 1 की मौत हो गई थी और 4 लोग जख्मी हो गए थे.

Advertisement
Advertisement