शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने मुलायम सिंह यादव पर जोरदार हमला बोला है. बाल ठाकरे ने सामना में मुलायम सिंह यादव को 'टेकूचंद' का नाम दे दिया है.
बाल ठाकरे ने कहा है कि मुलायम सिंह यादव एक तरफ तो सरकार का विरोध करते हैं, दूसरी तरफ समर्थन भी करते हैं. मुलायम का ये पुराना नाटक है.
बाल ठाकरे ने लिखा कि पहले भी मुलायम ने यूपीए की सरकार बचाई और इस बार भी टेकूचंद बनकर यूपीए को सहारा दे रहे हैं.
गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी भी महंगाई और एफडीआई के मसले पर भारत बंद में शामिल थी. एसपी यूपीए सरकार द्वारा लिए गए कठोर आर्थिक फैसलों के खिलाफ है.
इन बातों के बावजूद, ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के केंद्र सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद मुलायम सिंह यादव के तेवर अब ठंडे पड़ते दिख रहे हैं. ऐसे में मुलायम के रुख पर उंगलियां उठानी शुरू हो गई हैं. बहरहाल, देश की सियासत में उबाल का दौर जारी है.