अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के नए प्रमुख को लेकर जिन लोगों के नाम सामने आए हैं उनमें भारत के योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया भी हैं.
अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर में कहा गया है कि उदीयमान बाजारों वाले देशों के नेताओं का प्रभुत्व बढा है और मुद्राकोष के प्रबंध निदेशक डॉमिनिक स्ट्रॉस काहन का उत्तराधिकारी किसी ऐसे विकासशील देश से भी हो सकता है.
रिपोर्ट में आहलूवालिया का नाम भी मुद्राकोष के नए प्रबंध निदेशक के लिए संभावित व्यक्तियों में रखा गया है. काहन के बारे में अनुमान है कि वह 2012 में फ्रांस के राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ सकते हैं.
रिपोर्ट के अनुसार काहन जो भी फैसला करें, उनका उत्तराधिकारी विकासशील दुनिया में से कहीं का हो सकता है. रिपोर्ट में इस लिहाज से जिन नामों का जिक्र किया गया है उनमें अर्थशास्त्री मोहम्मद एल अरियन, आहलूवालिया, ब्राजील केंद्रीय बैंक के पूर्व प्रमुख अरमिनियो फरेगा तथा मेक्सिको केंद्रीय बैंक के पूर्व प्रमुख गुइल्लेरमो ओरत्जि हैं.
आहलूवालिया आईएमएफ के साथ साथ विश्व बैंक में काम कर चुके हैं और देश में वे वित्त सचिव तथा वाणिज्य सचिव रह चुके हैं.