महंगाई पर काबू रखने में सरकार की असफलता के खिलाफ अब लोग उग्र होते जा रहे हैं. योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया को यहां ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा जब कुछ वाम समर्थक छात्रों ने उन पर महंगाई के विरोधस्वरुप अंडे और टमाटर फेंके. हालांकि, यह अलग बात है कि अंडे और टमाटर उन्हें लगे नहीं.
अहलूवालिया शनिवार को प्रेजिडेंसी कालेज में अर्थशास्त्र पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करने आए थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस समय वह कालेज में प्रवेश कर रहे थे, तो माकपा समर्थित छात्र संगठन एसएफआई के छात्रोंने ‘मोंटेक वापस जाओ’ के नारे लगाते हुए उन्हें काले झंडे दिखाए.
उसके बाद छात्रों ने उन पर अंडे और टमाटर फेंकने शुरू कर दिए. हालांकि, ये अंडे और टमाटर उन तक नहीं पहुंच पाये.
एसएफआई के सूत्रों ने हालांकि, इस बात का खंडन किया है कि अहलूवालिया पर अंडे और टमाटर फेंके गए. उन्होंने कहा कि महंगाई तथा उच्च शिक्षा पर तापस मजूमदार रिपोर्ट को लागू करने में केन्द्र सरकार की असफलता को लेकर प्रदर्शन जरूर किया गया था.
पिछले काफी समय से खाद्य मुद्रास्फीति दो अंक में बनी हुई है. संसद में भी महंगाई के मुद्दे पर काफी हंगामा हो चुका है. मामले में किसी की गिरफ्तारी की कोई खबर नहीं है.