भारत में रॉक बैंड मेटालिका के पहले शो के आयोजन से जुड़ी कंपनी के चार अधिकारियों को पुलिस ने शुक्रवार रात धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
यह शो कल रात गुड़गांव में होने वाला था लेकिन ‘सुरक्षा कारणों’ का हवाला देते हुए इसे रद्द कर दिया गया था.
कई घंटे के इंतजार के बाद जब आयोजक कंपनी ‘डीएनए नेटवर्क’ ने कंसर्ट रद्द होने की घोषणा की तो दर्शकों ने गुस्से में हंगामा शुरू कर दिया. वे मंच पर चढ़ गए और पोस्टर फाड़ डाले.
पुलिस ने कंसर्ट आयोजक ‘डीएनए नेटवर्क’ के चार अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि अशोक, राजेश, उमेश और साविया फैलियो को भारतीय दंड संहिता की धारा 406 (विश्वासघात) और 420 (धोखाधड़ी) के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
कंपनी का कहना है कि बैंड को यह बता दिया गया था कि कंसर्ट में आने वाले दर्शकों के सुरक्षा की दृष्टि से शो का होना या नहीं होना गंभीर सवाल है. सुरक्षा कारणों से मेटालिका दिल्ली में प्रस्तुति नहीं कर सका था.
‘डीएनए नेटवर्क’ का कहना है कि वह जल्द ही पैसे लौटाने के लिए नोटिस जारी करेगा. मेटालिका रविवार को बेंगलूर में प्रस्तुति करने वाला है.