scorecardresearch
 

मंदिर भगदड़ मामले में आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज

कृपालु महाराज के आश्रम में भगद़ड़ के मामले में पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजकों और प्रबंधकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारी 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
X

कृपालु महाराज के आश्रम में भगद़ड़ के मामले में पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजकों और प्रबंधकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारी 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्रतापगढ़ के मनगढ़ इलाके के राम जानकी मंदिर में मची भगदड़ में कल 65 लोगों मौत हो गई थी, जबकि सैकड़ों लोग घायल हैं.

ये हादसा राम जानकी मंदिर में चल रहे कृपालु महाराज के भंडारे के दौरान हुआ. मौके पर 20 से 25 हजार लोगों की भीड़ जुट गई थी. सरकार ने हादसे की जांच इलाहाबाद के कमिश्नर को सौंपी है. इधर आश्रम में आज सन्नाटा पसरा हुआ है. कृपालु महाराज ने इस घटना पर शोक जताया है.

Advertisement
Advertisement