भारत की ओर से जबर्दस्त आपत्ति दर्ज कराने के बाद आईएसएसएफ वर्ल्ड कप शूटिंग टूर्नामेंट की ऑर्गनाइजिंग कमिटी ने उन सभी भारतीय शूटरों से माफी मांग ली, जिनसे ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों ने बदसलूकी की थी.
नैशनल राइफल्स असोसिएशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी राजीव भाटिया ने बताया कि प्रतिनिधियों और ऑर्गनाइजरों के बीच मीटिंग हुई, जिसमें उन्होंने माफी मांगी। भारतीय टीम के मैनेजर पद्मनाभन भी इस मीटिंग में मौजूद थे. उन्होंने ही शनिवार को लंदन स्थित भारतीय हाई कमिशन को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई थी कि भारतीय शूटरों का अपमान हुआ है. हाई कमिशन ने फौरन आयोजकों से बात की.
इसके बाद रविवार को केंद्रीय मंत्री एम. एस. गिल भी एक्टिव हो गए. उन्होंने मामले की डीटेल्ड रिपोर्ट मंगाई, ताकि लंदन में टॉप अफसरों के आगे मामला उठाया जाए. रविवार को उन्होंने नैशनल राइफल असोसिएशन के साथ मीटिंग की.
भारतीय शूटरों का आरोप है कि उन्हें शूटिंग रेंज तक ले जाने के दौरान ट्रांसपोर्ट विभाग के कर्मचारियों ने उनके साथ बदसलूकी की. मानवजीत का कहना है कि मेरे पूरे करियर में इतना अपमान कभी नहीं हुआ. इसका असर बेशक टूर्नामेंट में हमारे प्रदर्शन पर पड़ेगा.