scorecardresearch
 

किशनजी की भतीजी करेगी शव की शिनाख्त

शीर्ष माओवादी नेता किशनजी की भतीजी दीपा, तेलुगू कवि पी. वरवारा राव के साथ आंध्र प्रदेश से शुक्रवार दोपहर यहां पहुंचकर उसके शव की शिनाख्त करेगी.

Advertisement
X
किशनजी
किशनजी

शीर्ष माओवादी नेता किशनजी की भतीजी दीपा, तेलुगू कवि पी. वरवारा राव के साथ आंध्र प्रदेश से शुक्रवार दोपहर यहां पहुंचकर उसके शव की शिनाख्त करेगी. पश्चिम बंगाल के एक अस्पताल में उसका शव रखा गया है. राव ने यह जानकारी देते हुए मांग की है कि किशनजी का शव कोलकाता लाया जाए. गुरुवार को पश्चिमी मिदनापुर के एक जंगल में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में वह मारा गया था. जिले के झारग्राम उप प्रखंड के एक अस्पताल में उसका शव रखा गया है.

राव ने कहा कि अधिकारियों को शव पर लेप लगाकर उसे संरक्षित करना चाहिए. दीपा द्वारा शव की शिनाख्त कराने के लिए उसे कोलकाता लाया जाना चाहिए. यहां पोस्टमार्टम भी होना चाहिए. किशनजी का बड़ा भाई बीमार है जबकि उसकी मां कैंसर की मरीज है. दीपा आंध्र प्रदेश के करीमनगर जिले के पेडापल्ली शहर में रहती है.

Advertisement
Advertisement