scorecardresearch
 

ममता के बचाव में सामने आये माओवादी नेता किशनजी

शीर्ष माओवादी नेता किशनजी तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के बयान के बचाव में उनके समर्थन में उतरे और उन्होंने कहा कि माओवादी विरोधी अभियान के वापस लिए जाने के बाद ही वार्ता की जा सकती है.

Advertisement
X

शीर्ष माओवादी नेता किशनजी तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के बयान के बचाव में उनके समर्थन में उतरे और उन्होंने कहा कि माओवादी विरोधी अभियान के वापस लिए जाने के बाद ही वार्ता की जा सकती है.

गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने कहा था कि संगठन के प्रवक्ता चेरूकुरी राजकुमार उर्फ आजाद की हत्या गलत थी. किशनजी ने एक अज्ञात स्थान से बताया, ‘इस बात में कोई संदेह नहीं कि आजाद की निर्मम हत्या की गयी. ममता ने सच बोला. तो इस बात पर संसद में हंगामा क्यों हो रहा है?’

उन्होंने कहा, ‘भाजपा और माकपा ममता के बयान पर होहल्ला मचा रहे हैं और वे आजाद की हत्या की न्यायिक जांच की मांग नहीं कर रहे जबकि वह वार्ता के लिए सरकार के प्रस्ताव पर बात कर रहे थे.’ उन्होंने आजाद की मौत के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रोसैया के इस्तीफे की मांग की.

किशनजी ने सरकार के साथ वार्ता के संबंध में कहा, ‘इतनी बार धोखा मिलने के बावजूद हम केन्द्र सरकार की वार्ता की पेशकश पर अब भी अपनी केन्द्रीय और राज्य समितियों में विचार कर सकते हैं बशर्ते केन्द्र हिंसा रोक दे और ऑपरेशन ग्रीन हंट को वापस ले ले.’

Advertisement
Advertisement