scorecardresearch
 

जी20 शिखर बैठक में भाग लेने आज रवाना होंगे मनमोहन

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बुधवार को सोल में होने वाली समूह 20 की शिखर बैठक में भाग लेने हेतु दक्षिण कोरिया के लिये रवाना होंगे. इस बैठक में मंदी के बाद दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं में होने वाले सुधार की समीक्षा और ताजा आर्थिक परिस्थिति पर विचार विमर्श होगा.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बुधवार को सोल में होने वाली समूह 20 की शिखर बैठक में भाग लेने हेतु दक्षिण कोरिया के लिये रवाना होंगे. इस बैठक में मंदी के बाद दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं में होने वाले सुधार की समीक्षा और ताजा आर्थिक परिस्थिति पर विचार विमर्श होगा.

दुनिया के विकसित और विकासशील देशों के इस समूह की दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में होने वाली दो दिवसीय बैठक में पिछली बैठक में किये गये निर्णयों और उन पर हुये अमल की समीक्षा होगी. यह बैठक गुरुवार से शुरु होगी. समूह-20 के वर्ष 2008 में गठन के बाद से उसकी चार बार बैठक हो चुकी है.
विदेश सचिव निरुपमा राव ने प्रधानमंत्री की इस यात्रा के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देते हुये कहा ‘इस यात्रा से समूह 20 की महत्ता, गतिशीलता और साख का संकेत मिलता है. समूह को पिट्सबर्ग बैठक के बाद अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के मामलों में सर्वोच्च मंच का दर्जा मिला है.’

Advertisement

उन्होंने कहा ‘समूह-20 के इस मंच को हम भी पूरा महत्व देते हैं और इसे अपने विकसित देशों के साथ बातचीत का अहम मंच मानते हैं.’ समूह-20 के इससे पहले नवंबर 2008 में वाशिंगटन में, अप्रैल 2009 में लंदन में, सितंबर 2009 में पिट्सबर्ग और जून 2010 में टोरंटो में शिखर सम्मेलन हो चुके हैं. सोल में होने वाले शिखर सम्मेलन में पिछले बैठकों में लिये गये निर्णयों पर हुये अमल और उसके बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिति में आने वाले सुधार की समीक्षा किये जाने की संभावना है.{mospagebreak}

राव ने कहा कि पिछले अनुभवों को देखते हुये शिखर बैठक में समूह के नेता आगे की रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे और दिशा तय करेंगे. शिखर बैठक में होने वाले बातचीत और फैसले के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहते हुये निरूपमा राव ने कहा कि समूह के नेता अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों में सुधार, वित्तीय नियामक सुधार, व्यापार और संरक्षणवाद, पर्यावरण बदलाव तथा विकास जैसे मुद्दों पर गौर कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ब्रिटेन और कनाडा के प्रधानमंत्रियों से भी द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं. इसके साथ ही ब्राजील प्रतिनिधमंडल के प्रमुख के साथ भी बैठक कर सकते हैं.

राव ने कहा कि प्रधानमंत्री शिखर बैठक में पहुंचने वाले विश्व नेताओं के साथ आपसी हित के विभिन्न द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार विमर्श करेंगे. यह पूछे जाने पर कि वैश्विक आर्थिक स्थिति में सुधार के लिये प्रधानमंत्री क्या समूह-20 को ढांचागत निर्माण को अपने एजेंडा में रखने का सुझाव देंगे, इस पर राव ने कहा समूह.20 का एजेंडा मजबूत, सतत और संतुलित आर्थिक वृद्धि है इसमें इस मुद्दे का भी समाधान होगा.

Advertisement

चीन की अपनी मुद्रा को नीचा रखने के बारे में पूछे जाने पर राव ने कहा कि हाल में समूह 20 के वित्त मंत्रियों की बैठक में इस बारे में व्यापक सहमति बनी है कि समूह के देशों को अपनी मुद्रा को बाजार शाक्तियों पर छोड देना चाहिये.

मेजबान के रूप में दक्षिण कोरिया स्पेन, मालावी (अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष), इथोपिया (नईपीएडी के अध्यक्ष), वियतनाम (आसियान के अध्यक्ष) और सिंगापुर के नेताओं को भी आमंत्रित किया है.

Advertisement
Advertisement