scorecardresearch
 

मध्‍य प्रदेश में कांग्रेस के बर्खास्‍त विधायक बहाल

मध्य प्रदेश विधानसभा से बर्खास्त किए गए कांग्रेस के दो सदस्यों चौधरी राकेश सिंह व कल्पना पारुलेकर की सदन में बहाली हो गई है. राज्य विधानसभा में 18 जुलाई को हंगामे के दौरान सभापति से अभद्रता करने के आरोप में दोनों की सदस्यता समाप्त कर दी गई थी.

Advertisement
X

मध्य प्रदेश विधानसभा से बर्खास्त किए गए कांग्रेस के दो सदस्यों चौधरी राकेश सिंह व कल्पना पारुलेकर की सदन में बहाली हो गई है. राज्य विधानसभा में 18 जुलाई को हंगामे के दौरान सभापति से अभद्रता करने के आरोप में दोनों की सदस्यता समाप्त कर दी गई थी.

शुक्रवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर दोनों को बहाल किया गया. संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सदन में दोनों नेताओं की बहाली का प्रस्ताव रखा, जिसे विधानसभा ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया. इससे पहले सदन से बर्खास्तगी के खिलाफ दोनों नेताओं ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था.

नेता प्रतिपक्ष ईश्वरदास रोहाणी ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर दोनों की बर्खास्तगी पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया था और बर्खास्त विधायकों ने भी उन्हें खेद पत्र लिखा था.

Advertisement
Advertisement