संप्रग सरकार को कालेधन के मुद्दे पर आड़े हाथ लेते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि उनकी प्रस्तावित यात्रा में वह भारतीयों द्वारा विदेशों में गैर-कानूनी तरीके से जमा कर रखे गये धन और उसे तुरंत देश में लाने की फौरी जरूरत होने का मुद्दा उठायेंगे.
| चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
आडवाणी ने कहा कि सरकार ऐसे कुछ लोगों के नाम जानती है, जिन्होंने विदेशों में धन जमा कर रखा है. उसे अविलंब इन नामों का खुलासा करना चाहिये.
पूर्व उप प्रधानमंत्री की इस यात्रा में कालेधन का मुद्दा उठाने के लिये एक गीत भी तैयार किया गया है. उनकी यह यात्रा मंगलवार से शुरू होनी है.
बॉलीवुड गायक राजा हसन ने साढ़े चार मिनट का यह गीत गाया है. इसे फिल्मकार मणि शंकर ने निर्देशित किया है. इसे रविवार को आडवाणी के आवास पर जारी किया गया. इस गीत की शुरुआत और अंत में आडवाणी को कालेधन और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कुछ पंक्ति कहते सुना जा सकेगा.
भ्रष्ट को बचाने में सरकार को संकोच नहीं: आडवाणी
आडवाणी ने कहा, ‘‘मैं अपनी जन चेतना यात्रा के दौरान देश में व्याप्त भ्रष्टाचार, महंगाई और अत्यधिक गरीबी के मुद्दे उठाऊंगा. इसके अलावा विदेश में जमा काले धन का मुद्दा भी प्रभावी तरह से छाया रहेगा.’’
उन्होंने अपने आवास पर दिल्ली के ग्रामीण इलाकों के लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही. 11 अक्तूबर से शुरू हो रही आडवाणी की यात्रा से पहले उनके सम्मान के लिए समारोह का आयोजन किया गया था.
आडवाणी की रथयात्रा को नीतीश दिखाएंगे हरी झंडी
आडवाणी ने कहा, ‘‘पिछले कई साल से मैं कहता आ रहा हूं कि विदेशी बैंकों में खासतौर पर स्विट्जरलैंड में बड़ी मात्रा में काला धन जमा है.’’
कांग्रेस ने आडवाणी द्वारा कालेधन के मुद्दे को उठाये जाने के बारे में टिप्पणी करते हुए उनसे सवाल किया कि वह एक ऐसा ठोस कदम बतायें जो भाजपा नीत राजग सरकार ने इस दिशा में अपने 1998 से 2004 के बीच के शासन के दौरान उठाया हो.
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि वह ऐसे कम से कम 20 ठोस, उपयोगी और रचनात्मक कदम बताने की स्थिति में हैं, जो संप्रग सरकार ने उठाये हैं और जिनकी बदौलत कालेधन के मुद्दे पर नतीजे भी सामने आ रहे हैं.
उधर, आडवाणी ने कहा, ‘‘वर्ष 2009 में लोकसभा चुनावों के दौरान मैंने पुरजोर तरीके से कालेधन का मुद्दा उठाया था. उससे पहले मैंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर कहा था कि स्विट्जरलैंड में बैंक अपने गोपनीयता कानूनों के बावजूद अमेरिका तथा जर्मनी जैसे देशों को धन लौटा रहे हैं तो भारत को उसका काला धन वापस क्यों नहीं मिल सकता.’’
इस यात्रा के लिये उड़ीसा के प्रभारी बनाये गये पार्टी नेता विजय गोयल ने भुवनेश्वर में संवाददाताओं को बताया कि आडवाणी बारगढ़, सम्बलपुर, अंगुल, ढेंकेनाल और कटक में जनसभाएं करेंगे. भुवनेश्वर से मिले समाचार के अनुसार, गोयल ने कहा कि आडवाणी की यह यात्रा उड़ीसा में तीन दिन रहेगी.