कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की 11 अक्तूबर से प्रस्तावित यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आडवाणी को अपनी यह यात्रा बिहार से नहीं बल्कि कर्नाटक से शुरू करनी चाहिए.
| चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
उन्होंने व्यंग्य भरे लहजे में कहा कि दिलीप सिंह जुदेव, बंगारू लक्षमण, बेल्लारी के रेड्डी बंधु और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और बंगारू लक्ष्मण जैसे भाजपा नेताओं के बगैर यह यात्रा मुकम्मल नहीं हो सकती.
आडवाणी की प्रधानमंत्री पद की आकांक्षा का परोक्ष उल्लेख करते हुए अल्वी ने कहा कि आडवाणी इस मामले में बदकिस्मत आदमी हैं. जिस मकसद के लिए वह निकलते हैं वह मकसद कभी पूरा नहीं होता.
गौरतलब है कि भाजपा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आडवाणी की लोक नायक जयप्रकाश नारायण के जन्म दिन 11 अक्तूबर से शुरू होने वाली 38 दिनों की यात्रा के कार्यक्रमों की विस्तार से घोषणा की है.